जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महिला शिक्षक संघ चंदौली ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की मुलाकात, दीपावली की दी शुभकामना

इस बात पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया इस संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं रहेगी और उनकी गुणवत्ता के आधार पर जांच कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
 

चंदौली जिला मुख्यालय पर बुधवार को महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी अपने जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  सत्येंद्र कुमार सिंह को दीपावली की शुभकामनाएं देकर औपचारिक भेंट की। 

 चन्दौली

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी, महामंत्री हेमलता वर्मा सहित संगठन की सभी पदाधिकारियों व सदस्यों और महिला शिक्षकों की हर समस्या का निस्तारण समय पर करने  का भरोसा  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने दिया।

इसके बाद महिला शिक्षक संघ ने स्मृति चिन्ह और उपहार देखकर एक औपचारिक भेंट की और दिपावली की उनको अग्रिम बधाई और शुभकामना दी। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी, महामंत्री हेमलता वर्मा,  प्रीति अग्निहोत्री,  अल्का सिंह, ईरा सिंह,जयप्रदा सिंह,अनुपमा सिंह, दीपमाला मौर्या सुनीता गौतम सहित महिला शिक्षक संघ की तमाम सदस्य उपस्थित रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*