जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दसवीं क्लास टॉप 10 की सूची में शामिल हुई तन्वी सिंह, शिक्षकों ने घर पहुंच कर किया सम्मानित

आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महगांव पपौरा चंदौली में पढ़ने वाली तन्वी सिंह दसवीं में 91% अंक प्राप्त कर जिले के टॉप टेन सूची में अपना दसवां स्थान प्राप्त किया है।

 
सिकरौरा गांव की छात्रा ने भी दसवीं पास कर जिले में टॉप टेन लिस्ट में शामिल

चंदौली जिले के  सिकरौरा गांव की छात्रा ने भी दसवीं पास कर जिले में टॉप टेन लिस्ट में शामिल हो गई है।

Tanvi Singh Success
तन्वी सिंह को  शिक्षकों ने घर पहुंच कर किया सम्मानित

बताते चलें कि आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महगांव पपौरा चंदौली में पढ़ने वाली तन्वी सिंह दसवीं में 91% अंक प्राप्त कर जिले के टॉप टेन सूची में अपना दसवां स्थान प्राप्त किया है। तन्वी के पिता विंध्याचल सिंह और माता रीना सिंह गांव सिकरौरा के रहने वाले है। उसके पिता ने बताया कि तन्वी बचपन से ही लिखने में कुशल और होनहार बच्ची है जोकि पर हमेशा ध्यान देती है। इसका आगे चलकर एक बड़ा अधिकारी बनने का सपना है। उसी सपने को साकार करने के लिए हमारी बच्ची दिन रात मेहनत करके और लगन से पढ़ाई करती है।

Tanvi Singh Success
तन्वी सिंह को  शिक्षकों ने घर  जाकर  खिलाया  मिठाई 

 

आदर्श विद्या मंदिर के शिक्षकों ने उनके घर पर जाकर छात्रा को सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इस मौके पर प्रबंधक मुरारी प्रसाद जायसवाल,प्रिंसिपल घनश्याम प्रसाद अध्यापक सतीश श्रीवास्तव प्रदीप कुमार जायसवाल संदीप चौरसिया आदि तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*