कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वॉलीबाल व कबड्डी की बनी टीम
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया। इसमें महिला वर्ग की वॉलीबाल, कबड्डी और पुरुष वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों को चुना गया। हुआ। चयन समिति के सदस्य डा. अरविंद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता महात्मा गांधी काशी विश्वविद्यालय परिसर में होगी।
वॉलीबाल महिला टीम में ऋचा, शबाना, शिवानी, प्रतिभा, अर्चना, रोली चांदनी, ऋतिका, काजल, प्रीति, विद्या का चयन किया गया है। कबड्डी के लिए संजना, मनसा, विद्या, सपना, करिश्मा, अंजू, ममता, तनु, सोनी, संजना चुनी गईं। इसी क्रम में पुरुष वर्ग में कबड्डी के लिए ज्वाला, अमित, कृष्णा, विशाल, अभिषेक, आकाश, आदित्य, नीरज, अंशु व विकास का चयन किया गया है।
चयन समिति के सदस्य ने कहा कि एथलेटिक्स में सभी प्रतिभागियों को 18 अक्तूबर से अभ्यास के लिए उपस्थित होना होगा। चयनित खिलाड़ी कॉलेज परिसर में अभ्यास करेंगे। निर्धारित तिथि के अनुसार अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में वे महाविद्यालय प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया कि पिछले वर्ष महाविद्यालय के छह खिलाड़ियों ने ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस बार इस संख्या को और बढ़ाने की उम्मीद से खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। चयन समिति में डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. संगीता, डॉ. आनंद, डॉ. सुमना मुखर्जी, डॉ. कन्हैयालाल भारती, डॉ. दिलशाद अंसारी, डॉ. धीरज गुप्त शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*