बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में तनाव, अच्छे अंक लाने के लिए चल रही प्रतिस्पर्द्धा
10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा
24 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में तनाव
चंदौली जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आरंभ होने में मात्र पांच दिन शेष है। 24 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्र-छात्राओं में तनाव दिख रहा है। परीक्षा में अच्छे अंक लाने की प्रतिस्पर्द्धा भी है। दो वर्ष के बाद होने वाली ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी में छात्र जुटे हैं। चिंता बढ़ने लगी है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्रों में तनाव बढ़ना स्वाभाविक है। हालांकि तनावमुक्त होकर ही वे परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं। छात्रों को किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव में रहकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी नहीं करनी चाहिए। वहीं अभिभावकों को भी उनका हौसला बढ़ाना चाहिए।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. महेंद्र कुमार पांडेय ने बताया की छात्र बोर्ड परीक्षा को भी पिछली कक्षाओं की परीक्षा की तरह ही समझें। अपनी तैयारी एकाग्रचित्त होकर करें। शिक्षकों द्वारा बताए गए संभावित प्रश्नों के उत्तर ध्यानपूर्वक तैयार करें। कठिनाई महसूस होने पर अपने शिक्षक की सहायता लेने में तनिक भी संकोच न करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*