जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सचिव डॉ रोशन जैकब ने डीएम ईशा दुहन को भेजी बधाई, इस सेवा में किया था सहयोग

 इस पुरस्कार में जनपद स्तर पर आप सभी के द्वारा किए गए नेतृत्व एवं सतत पर्यवेक्षण से ही  MineMitra एक जन उपयोगी पोर्टल बन पाया है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को बधाई दी जा रही है।
 

 खनन विभाग की सचिव डॉ रोशन जैकब का संदेश

अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए संदेश

प्रदेश सरकार की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व खनन विभाग की सचिव डॉ रोशन जैकब ने चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन को स्वच्छ एवं पारदर्शी खनन प्रशासन हेतु सूचना एवं प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन किए जाने और अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने की एकीकृत खनन निगरानी प्रणाली(MISS) को सपोर्ट करने के लिए बधाई संदेश भेजा गया है।

Thanks to DM Isha Duhan

खनन विभाग की वरिष्ठ अधिकारी व सचिव डॉ रोशन जैकब ने कहा है कि एकीकृत खनन निगरानी प्रणाली को एक छतरी के नीचे लाते हुए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा mymitra.up.gov.in पोर्टल को विकसित किया गया है, जिसे भारत सरकार के द्वारा प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2002 के तहत स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है।

 इस पुरस्कार में जनपद स्तर पर आप सभी के द्वारा किए गए नेतृत्व एवं सतत पर्यवेक्षण से ही  MineMitra एक जन उपयोगी पोर्टल बन पाया है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को बधाई दी जा रही है।

 रोशन जैकब ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि Mine-Mitra खनन विभाग द्वारा विभिन्न सेवाओं को प्रदान करने में जिला प्रशासन की भूमिका है। आपको बता दें कि Mine-Mitra की सेवाओं को कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने इस बात के लिए आशा जताई है कि सभी के प्रयासों से यह पोर्टल सुगम सरल और जन सामान हेतु अधिक योगी साबित होगा। इसके लिए अगर और भी कोई बहुमूल्य सुझाव है तो उसका विभाग स्वागत करेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*