जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर, जेवरात, किचन का सामान सहित गृहस्थी का सारा सामान कर दिया पार

इलिया कस्बा के गुलशन इद्रीसी के घर बीती रात चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर जेवरात, किचन का सामान सहित गृहस्ती का सारा सामान चुरा ले गए।
 

दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर

जेवरात, किचन का सामान सहित गृहस्ती का सारा सामान गायब 

चंदौली जिले के इलिया कस्बा के गुलशन इद्रीसी के घर बीती रात चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर जेवरात, किचन का सामान सहित गृहस्ती का सारा सामान चुरा ले गए। घटना की लिखित तहरीर गृह स्वामी ने पुलिस को दी है। पुलिस मौका मुआईना कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 आपको बता दें कि घटना की रात गृह स्वामी गुलशन इद्रीसी मार्केट में अपने कपड़ा सिलाई की दुकान पर थे। तथा उनकी पत्नी भी बाहर गई हुई थी। तीन लड़कों में दो मुंबई में रहकर किसी कंपनी में मजदूरी करते हैं। एक लड़का ड्राइवर है जो गाड़ी लेकर कहीं गया हुआ था। जिसके कारण घर पर सिर्फ दो बहू ही मौजूद थी। घटना के वक्त दोनों अपने कमरे में फर्राटा फैन लगाकर शो रही थी। 

इसी बीच मौके का लाभ पाकर चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और एक कमरा तथा किचन को निशाना बनाया। और उसमें रखा बर्तन, गैस सिलेंडर, कूलर, पंखा बक्सा के अलावा मंगलसूत्र तथा पायल सहित गृहस्थी का सारा सामान चुरा ले गए थे। भोर में नींद खुलने पर गृहस्वामी की बहू आंगन में गई तो कमरे, किचन तथा पीछे का दरवाजा टूटा हुआ देखकर सन्न रह गयी। जिस पर तत्काल घटना की जानकारी मोबाइल द्वारा अपने श्वसुर गुलशन इद्रीसी को दी। घर पर आए गृह स्वामी ने देखा तो चोर सारा सामान उठा ले गए थे। 

 इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गृह स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*