जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गौडिहार गांव में सेंध लगाकर 36 बोरी अनाज की चोरी, आए दिन हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत

गौरतलब है कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन मामलों को दबा दिया जा रहा है ।
 

बबुरी क्षेत्र में चोरी की घटना रोकने में बबुरी पुलिस फिसड्डी

अक्सर चोरियों का अजीबोगरीब तरीके से होता खुलासा


चंदौली जिला के बबुरी थाना अंतर्गत गौडिहार गांव में बीती रात चोरों ने एक दुकान में दो जगहों पर सेंध लगाकर 36 बोरी अनाज चुरा ले गए। अभी क्षेत्र में मंदिर से हुई मुकुट की चोरी, चार लाख के उचक्का गिरी की खबरों का खुलासा हुआ भी नहीं था कि एक बार फिर हौसला बुलंद चोरों ने बुधवार की रात एक दुकान में दो जगह सेंध लगाकर 36 बोरी अनाज पर हाथ साफ कर बबुरी पुलिस को चुनौती दिया है। वहीं आए दिन हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।
 Theft in Baburi

आपको बता दें कि दुकानदार के मुताबिक घटना में दुकान के पीछे दीवाल में सेंध लगाकर चावल व गेहूं के 36 बोरी चोर चुरा ले गए। गौरतलब है कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन मामलों को दबा दिया जा रहा है । जो उजागर हो रहे हैं उनका खुलासा करने में बबुरी पुलिस पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रही है । 

Theft in Baburi

आलम यह है कि जनता में चोरों का खौफ समाया हुआ है। लोगों का कहना है कि अभी ठंड की ढंग से शुरुआत भी नहीं हुई कि चोरों ने घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया । वही बबुरी पुलिस के ढुलमुल रवैये से चोरों में किसी प्रकार की दहशत नहीं है । हौसला बुलंद चोर पुलिस पिकेट के पास ही घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अंधेरे में लकीर पीट रही है ।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*