जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़े इत्मीनान से की है चोरी, इतना सामान कैसे लादकर ले गए होंगे चोर

घटना से घबराए राजेंद्र सिंह दुकान के अंदर पहुंचे तो सामान गायब देख चकरा गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
 

राजेंद्र सिंह की दुकान से 125 बोरी सीमेंट गायब

25 कुंतल सरिया समेत कई और सामान चोरी

काफी देर तक चली होगी चोरों की बड़ी कार्रवाई

सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान में रखे 125 बोरी सीमेंट और सात कुंतल सरिया सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने घटना को देख पुलिस को सूचना दी। वहीं चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत है। वहीं काफी देर तक चली चोरी व पुलिस की गश्त को लेकर पुलिस पर सवाल दागे जा रहे हैं।


धुरीकोट गांव के राजेंद्र सिंह की गांव के पास बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। बृहस्पतिवार की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घटना से घबराए राजेंद्र सिंह दुकान के अंदर पहुंचे तो सामान गायब देख चकरा गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताया कि उनकी दुकान से 125 बोरी सीमेंट, 25 कुंतल सरिया, एक कुंतल लोहे की रिंग, 20 किलो लोहे का तार, एक इलेक्ट्रानिक कांटा, एक प्रेशर जैक और 12 बोरी धान पर गायब है।

सदर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटना को लेकर दुकानदार से जानकारी ली। मौके से टीम ने साक्ष्य इकठ्ठे किए। वहीं चोरी की घटना से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में पुलिस के द्वारा सक्रिय रूप से गश्त किया जाता, तो चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सकती है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*