जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए तस्वीरें.. पुलिस अधीक्षक ने इन मातहतों को लगाया स्टार, बन गए इंस्पेक्टर

सात उपनिरीक्षक को निरीक्षक पद पर पदोन्नत होनें पर स्टार लगा कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी तथा अपने कर्त्तव्य को पूरी ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
 

चंदौली जिले के साथ उप निरीक्षकों को लगा तीसरा स्टार

जानिए किन किन लोगों को मिला इसका लाभ

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव मुखर्जी एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी यातायात  कृष्ण मुरारी द्वारा आज  बुधवार को जनपद चंदौली में प्रोन्नत हुए सभी उप निरीक्षकों को निरीक्षक के रूप में तीसरा स्टार लगाया। 

Third Star by SP ASP chandauli

इस दौरान जनपद में कार्यरत सात उपनिरीक्षक को निरीक्षक पद पर पदोन्नत होनें पर स्टार लगा कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी तथा अपने कर्त्तव्य को पूरी ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

आपको बता दें कि पुलिस महकमे में वरिष्ठता के आधार पर पिछले दिनों कई उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर प्रमोशन दिया गया था। इसके बाद जनपद चंदौली में तैनात इन सभी उप निरीक्षकों को निरीक्षक के रूप में आज पुलिस के आना आला अधिकारियों द्वारा स्टार लगाया गया है।

Third Star by SP ASP chandauli

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्टार लगाए गए उपनिरीक्षक गण का विवरण-

1- उ०नि०ना०पु० (112080020) जय सिंह

2- उ०नि०ना०पु० (122190060) सत्येन्द्र विक्रम सिंह

3- उ0नि०ना०पु० (910710040) संजय कुमार सिंह

4- उ०नि०ना०पु० (912321822) दीन दयाल पाण्डेय

5- ज०नि०ना०पु० (9206090190) श्रीकान्त पाण्डेय

6- उ0नि०ना०पु० (972521086) महमूद आलम अंसारी

7- उ०नि०ना०पु० (972031981) अरविन्द कुमार यादव

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*