जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमृत महोत्सव के आखिरी दिन तिरंगा यात्रा मार्च पास्ट का आयोजन, UP-112 के PRV वाहनों द्वारा तिरंगा मार्च पास्ट

अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज एक बार फिर से यूपी-112 के पीआरवी वाहनों द्वारा  तिरंगा मार्च पास्ट निकाला गया, जिसको पुलिस के अधिकारियों ने रवाना किया।
 

चंदौली जिले की पुलिस लाइन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज एक बार फिर से यूपी-112 के पीआरवी वाहनों द्वारा  तिरंगा मार्च पास्ट निकाला गया, जिसको पुलिस के अधिकारियों ने रवाना किया।

Tiranga Yatra March Past

अमृत महोत्सव के क्रम में आजादी के जश्न के लिए 11 से 17 अगस्त तक विशेष सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के आखिरी दिन आज बुधवार को अधिकारी गण की उपस्थिति में यूपी-112 के पीआरवी वाहनों द्वारा पुलिस लाइन से तिरंगा मार्च पास्ट आयोजित किया गया। 

Tiranga Yatra March Past

उक्त तिरंगा मार्च पास्ट का उद्देश्य आम जनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना व उनमें सुरक्षा व शान्ति हेतु पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखना है। इसी उद्देश्य से यह मार्च पास्ट निकाला गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*