बोगा ट्रैक्टर व टेंपो में हुई टक्कर, बच्चा सहित पांच लोग घायल, हालत गंभीर
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना बाईपास पर रॉन्ग साइड से आ रहा बोगा ट्रैक्टर व टेंपो में सीधी टक्कर होने के कारण बच्चा समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को ग्रामीण एवं पुलिस की मदद से इलाज के लिए भेजा गया।
बता दें कि रामनगर की तरफ से एक टेंपो सवारी को लेकर मुगलसराय की तरफ आ रहा था। तभी रॉन्ग साइड से बालू लदा हुआ बोगा ट्रैक्टर आ गया। बालू लदे हुए ट्रैक्टर ने टेंपो में टक्कर मार दी और टेंपो में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें सवार सभी लोगों गंभीर रूप से चोटें आयीे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इन घायलों में एक छोटा बच्चा भी है।
बताया जा रहा है कि खड़ान निवासी प्रवीण कुमार पांडेय द्वारा पहले 112 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाने की कोशिश की गयी। एंबुलेंस फोन करने के बाद भी मौके पर न पहुंचने पर पुलिस व अन्य लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं बोगा ट्रैक्टर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*