अनियंत्रित होकर छड़ से लदा ट्रैक्टर व ट्राली पलटी, ट्रैक्टर ड्राइवर बाल-बाल बचा
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के पास अनियंत्रित छड़ लदी टैक्टर ट्राली पलट गई1 जैसे ही यह हादसा हुआ तो आसपास के लोग दौड़ के मौके पर पहुंचे और फंसे हुए ट्रैक्टर ड्राइवर को बाहर निकाला । जिसे हल्की-फुल्की चोटें आई थी ।वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को अस्पताल भेज दिया।
बता दें कि नवीन मंडी समिति के पास नेशनल हाईवे 2 पर तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया ।जिस पर छड़ लगा हुआ था।
वहीं रात्रि में आसपास के लोगों ने दौड़कर देखा तो ड्राइवर फंसा हुआ था। जिसे तुरंत बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया ।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही करने में जुट गई। जबकि बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर बिहार की तरफ से खड़े लाकर आ रहा था तभी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*