
कलेक्ट्रेट में मीटिंग में कई तरह के फैसले
आवश्यकताओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा
चंदौली जिले में ट्रान्सजेण्डर-किन्नर समुदाय के व्यक्तियों के अधिकारों एवं हितों के संरक्षण हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश से अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत हुयी। इसमें ट्रान्सजेण्डर समुदाय से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दे एवं उनकी समस्याओं तथा आवश्यकताओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
इसमें ट्रान्सजेण्डर समुदाय को आमजनमानस की तरह जीवन-यापन हेतु शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं मूलभूत आवश्कताओं के सम्बन्ध में उचित कार्यवाही हेतु बैठक में सहमति से निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, तथा राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्या मधु उर्फ काजल किन्नर सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*