जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनरल बिपिन रावत को भूतपूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि, पहली पुण्यतिथि पर किया याद

मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा भारत के अमर सपूत एवं भारत देश के प्रथम सीडीएस पद्म भूषण से सम्मानित जनरल बिपिन रावत के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी।
 

 मैक्सवेल इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम का आयोजन

पद्म भूषण से सम्मानित जनरल बिपिन रावत पर चर्चा

चंदौली जिले में मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा भारत के अमर सपूत एवं भारत देश के प्रथम सीडीएस पद्म भूषण से सम्मानित जनरल बिपिन रावत के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने देश के सम्मान में काम करने वाले  जनरल बिपिन रावत के कार्यों पर चर्चा करते हुए उनको याद किया।

General Vipin Rawat Death anniversary

आपको बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के कैंपस में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन के दौरान भारत के अमर सपूत वह देश के प्रथम सीडीएस पद्म भूषण से सम्मानित जनरल बिपिन रावत के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 इस दौरान मुख्य रूप से कैप्टन विनोद कुमार उपाध्याय, जिला अध्यक्ष कैप्टन बाला चरण, कैप्टन रमेश शर्मा, डॉक्टर केएन पांडेय, सूबेदार आरबी गुप्ता, डीएन तिवारी, सर्वजीत मिश्रा, रुद्र प्रताप सिंह, पीके सिंह, अवध बिहारी शुक्ला, शिवपूजन प्रसाद, एसके पांडेय, आरसिंह मौर्य, एसके गुप्ता सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*