जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धान की बोरियों से लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे ड्राइवर व खलासी

उसी के दौरान जलालपुर माइनर के पास अनियंत्रित होकर ट्रक माइनर के गड्ढे में पलट गयी। यह देख आस पास के लोग घबरा गये तथा घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। 
 

अनियंत्रित होकर ट्रक नहर के किनारे पलटी

घायल चालक राजकुमार को निकालकर भेजा अस्पताल

कांटा से गाजीपुर जा रहा था ट्रक

जनपद चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा सरकारी धान क्रय केन्द्र से खरीदे गए धान की बोरियों को लादकर एक ट्रक चालक गाजीपुर जाने के लिए रवाना हुआ। उसी के दौरान जलालपुर माइनर के पास अनियंत्रित होकर ट्रक माइनर के गड्ढे में पलट गयी। यह देख आस पास के लोग घबरा गये तथा घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। 

बताया जा रहा है कि वहां से घायल चालक राजकुमार (30 साल) को बाहर निकाला गया तथा उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जबकि परिचालक को गंभीर चोट नहीं आयी है। 

स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सरकारी क्रय केन्द्र के अधिकारी भी पहुंच गये। तथा धान की बोरियों को दूसरे ट्रक में लोड कराना शुरू कर दिये। उसके साथ ही साथ पलटे हुए ट्रक को निकालने का प्रयास किये जाने की भी बात कही जा रही है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*