चंदौली हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने निकाला मुन्नी देवी के पेट से 6.5 किलो का ट्यूमर
डॉ बीके वर्मा की टीम ने बचाई मुन्नी देवी की जान
चंदौली हॉस्पिटल में किया गया ऑपरेशन
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित चंदौली हॉस्पीटल में ऑपरेशन करके कई जगहों से निराश मुन्नीदेवी की जान बचाने की कोशिश की गयी। चंदौली हॉस्पीटल उनके लिए किसी मंदिर से कम नहीं निकला, क्योंकि वहां के डॉक्टर उनके लिए भगवान बनकर आए। ट्यूमर के ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट से साढ़ें 6.5 किलो का ट्यूमर पेट निकाला गया, तब जाकर मुन्नी देवी की जान बच पायी है।
बता दें कि चंदौली जिले के जगदीशसराय गांव की निवासी कैलाश नाथ गिरी की बहन मुन्नी देवी पत्नी मनोज (50 साल) के पेट में ट्यूमर था और वह कई सालों से इसके कारण परेशान थीं। कई चिकित्सकों एवं अस्पतालों द्वारा ट्यूमर को गलाने की दवा करने के बाद लाखों रुपए फूंककर वह यहां आयीं। महिला के परिजन अंत में परेशान अधिक परेशान होने पर कई जगह से रेफर होने के बाद थक हार कर चंदौली हॉस्पिटल के सर्जन डॉक्टर एसके गौतम, डॉ ए मौर्य तथा बीके वर्मा से मिले। इसके बाद मुन्नी देवी की सर्जरी कर जब उनके पेट से ट्यूमर बाहर निकाला गया तो वह बढ़कर साढ़े छः किलो का हो गया था, जिससे मरीज का जीना दुश्वार हो गया था। वहीं अब सर्जरी के बाद महिला स्वस्थ बतायी जा रही है और उसका चंदौली हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि यह उस समय अपने भाई कैलाश नाथ गिरी के घर आई, जब इसके कारण चलने फिरने में सक्षम नहीं थीं और खून भी कम होने के कारण कोई भी इसका सर्जिकल ऑपरेशन नहीं कर रहा था। तब चंदौली हॉस्पिटल के डॉक्टर की टीम द्वारा पहले महिला को खून चढ़ा कर इसका ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन में डॉक्टरों की टीम ने मेहनत करके जान बचाने की कोशिश की। अब महिला ठीक और स्वस्थ है। उसका हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है।
इस संबंध में डॉ वीके वर्मा ने बताया कि महिला की हालत ज्यादा गंभीर थी और उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया था। तब महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल में संपर्क कर इसका ऑपरेशन कराने की बात कही थी, जिस पर महिला को दो यूनिट खून चढ़ाने के बाद उसका ऑपरेशन सफल हुआ और 6.5 किलो का उसके पेट से ट्यूमर निकाला गया है। महिला इस समय स्वस्थ है और इलाज चल रहा है।
इस दौरान डॉक्टर एसके सिंह, डीजे कुमार, संतोष, अमितेश, राजकमल, रमाशंकर, रिंकी, सविता इत्यादि अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*