चंदौली जिले में परीक्षा छोड़ रहे हैं छात्र-छात्राएं, नकल न होने से दुविधा में परीक्षार्थी
यूपी बोर्ड की परीक्षा में हो रही कड़ाई
114 परीक्षार्थि परीक्षा में अनुपस्थित
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा में हो रही कड़ाई के कारण दूसरे दिन शुक्रवार को जिले में द्वितीय पाली में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की संगीत गायन और कृषि विज्ञान विषय का इम्तिहान हुआ। इसमें विभिन्न सेंटरों पर कुल पंजीकृत 1058 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 944 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं 114 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।
कहा जा रहा है कि परीक्षा के दौरान शासन से नामित नोडल अधिकारी एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद् के अपर सचिव सतीश सिंह ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया।
जनपद में शुक्रवार को द्वितीय पाली में हुई इंटरमीडिएट के संगीत गायन विषय की परीक्षा में कुल 442 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 391 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 51 परीक्षार्थी परीक्षा से दूरी बनाए रहे। वहीं इंटरमीडिएट की ही कृषि विज्ञान विषय की परीक्षा में पंजीकृत 492 परीक्षार्थियों में 430 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा द्वितीय पाली में ही हाईस्कूल के संगीत गायन विषय की परीक्षा में 124 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 123 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं एक परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रहा।
बताया जा रहा है कि सभी परीक्षा के दौरान सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर से निगरानी की गई। वहीं जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट आदि टीमें सक्रिय रही। साथ ही उड़न दस्ता चक्रमण करता रहा। जबकी नोडल अधिकारी एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद् के अपर सचिव सतीश सिंह ने चहनियां विकास खंड के बलुआ में कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया।
जिले के डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम में सभी सेंटरों पर नजर रखने के लिए छह और शिक्षकों को तैनात किया गया है। ताकि परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों की उपस्थिति और अनुपस्थिति पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि शासन बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी गंभीर है। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरने वाले शिक्षकों के विरुद्ध वेतन रोकने व सस्पेंशन तक की कार्रवाई की जा सकती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*