जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं के लिए करेक्शन का आखिरी मौका

छात्र -छात्राओं के ऑनलाइन अपलोड शैक्षिक विवरणों में यथा उनके चयनित विषयों अथवा उनके सेक्स कोड में कोई त्रुटि हो, दिव्यांगता के कोड उनके नाम, माता पिता के नाम की स्पेलिंग अथवा आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं फोटो आदि में किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो इन त्रुटियों का सुधार तत्काल करा लिया जाय।
 

  माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दिया मौका

गलतियों को सुधारने व अपडेट करने का मौका

फॉर्म व जानकारियों में संशोधन का आखिरी मौका

 

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा नोटिस जारी करके बताया गया कि प्रधानाचार्यों द्वारा अपलोड कराये गये परीक्षार्थियों के कतिपय त्रुटिपूर्ण शैक्षिक विवरणों के कारण परिषदीय परीक्षाओं के सुचारू संचालन में कठिनाई उत्पन्न होती है।

UP Board opportunity

 अतएव इसके दृष्टिगत माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन पंजीकृत हुए समस्त संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र -छात्राओं के ऑनलाइन अपलोड शैक्षिक विवरणों में यथा उनके चयनित विषयों अथवा उनके सेक्स कोड में कोई त्रुटि हो, दिव्यांगता के कोड उनके नाम, माता पिता के नाम की स्पेलिंग अथवा आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं फोटो आदि में किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो इन त्रुटियों का सुधार तत्काल करा लिया जाय।

बताया जा रहा है कि त्रुटियों के सुधार हेतु परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर लिंक क्रियाशील कर दिया गया है।

अतः उक्त के आलोक में समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि वे वर्ष 2023 की परीक्षा हेतु पंजीकृत सभी परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों की विद्यालयीय अभिलेखानुसार तत्काल गहन जांच कर लें और तद्नुसार उनमें उक्तानुसार कोई त्रुटि व विसंगति हो तो उसे परिषद की वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर लॉगइन करके इन सभी त्रुटियों व  विसंगतियों का ऑनलाइन सुधार दिनांक 28-11-2022 तक अवश्य करा लिया जाय। इस कार्य हेतु परिषद की वेबसाइट दिनांक 19-11-2022 से क्रियाशील कर दी गयी हैं। त्रुटियों व विसंगतियों के सुधार हेतु दिये गये इस अवसर के पश्चात् उन्हें आगे अन्य कोई अवसर नहीं दिया जायेगा।

इसके पश्चात् भी यदि किसी परीक्षार्थी के विवरणों में कोई त्रुटि अवशेष रह जाती है, तो उसके लिए सम्बन्धित प्रधानाचार्य सीधे तौर पर उत्तरदायी माने जायेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*