जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ चंदौली इकाई ने किया बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेंट, सौंपा ज्ञापन

 
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विषयों को संज्ञान में लिया और आश्वस्त किया की विधि और विभाग के नियमानुसार करवाई की जायेगी। वित्त एवं लेखा में श्री रूपेश शुक्ला, एवं चंद्रबली चौरसिया से भेंट कर पौधा एवं ज्ञापन सौंपा।

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ चंदौली कार्यकारिणी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से औपचारिक भेंट कर उनसे  महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं पर और प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई और पौधा भेंट कर  ज्ञापन सौंपा गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विषयों को संज्ञान में लिया और आश्वस्त किया की विधि और विभाग के नियमानुसार करवाई की जायेगी। वित्त एवं लेखा में श्री रूपेश शुक्ला, एवं चंद्रबली चौरसिया से भेंट कर पौधा एवं ज्ञापन सौंपा।

विद्यालयों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्ता शिक्षा के लिए, विभाग द्वारा सहयोग और संवाद प्राप्त होता रहेगा।

कार्यकारिणी का नेतृत्व महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष /मंडलध्यक्ष डॉक्टर सुनीता तिवारी ने किया और चर्चा में  जिला मीडिया प्रभारी शुचिता पाण्डेय, महामंत्री हेमलता वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति अग्निहोत्री, इरा सिंह, भाग्यवती सिंह, प्रतिभा प्रजापति, दीपमाला मौर्य, प्रतिभा सिंह विमला कुमारी आदि ने प्रतिभाग किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*