जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बबुरी शाखा में धूमधाम से मनाया गया 104वां स्थापना दिवस

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कर्मचारियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  का 104वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से  केक काटकर मनाया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे।
 

 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बबुरी शाखा में आयोजन

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे अतिथि

बैंक की सेवाओं की जमकर की तारीफ

चंदौली जिले के बबुरी इलाके में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कर्मचारियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  का 104वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से  केक काटकर मनाया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे।

Union Bank Foundation Day

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारतवर्ष में 104 वर्षों से सेवा देते आ रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वतन्त्रता से पूर्व और उसके पश्चात भारत के बैंकिंग परिदृश्य को नया आयाम देने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह सम्पूर्ण भारत में समृद्धि लाते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर है। अपनी स्थापना के बाद से ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बहुविधि उद्योगों एवं निर्यात, कृषि, व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों तथा अन्य विशिष्ट कारोबार संवर्गों को ऋण प्रदान किया है।

इस दौरान शाखा प्रबंधक विशाल सिंह, डॉ शंभूनाथ गोंड, रामध्वजा सिंह, हुकुम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रिंस शुक्ला , रवि पाठक, विनय तिवारी, ग्राम प्रधान बसंत लाल  गुप्ता, प्रितम माली एवं बैक कर्मचारी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*