जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अबकी बार यहां चला बुलडोजर

कार्रवाई से कालोनाइजरों में खलबली मची रही। अधिकारी कई बार अभियान चलाकर मकान, दुकान, बाउंड्रीवाल गिरा चुके हैं। इसके बाद भी लोग भू माफियाओं के चंगुल में फंसते जा रहे हैं।
 
चंदौली जिले में अवैध कॉलोनियों के पर पड़ गयी है विकास प्रॉधिकरण की नजर, चलने लगा है बुलडोजर

चंदौली जिले के वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ अभियान चलाया। अलीनगर वार्ड के आलमपुर मौजा में विकसित की जा रही पांच बीघे की अवैध प्लाटिग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई से कालोनाइजरों में खलबली मची रही। अधिकारी कई बार अभियान चलाकर मकान, दुकान, बाउंड्रीवाल गिरा चुके हैं। इसके बाद भी लोग भू माफियाओं के चंगुल में फंसते जा रहे हैं।

वीडीए के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जोनल अधिकारी देवचंद्र राम व चंद्रभान दीक्षित अधीनस्थों व पुलिस बल के साथ आलमपुर में पहुंचे। यहां बृजेश सिंह द्वारा बिना अनुमति व नक्शा पास कराए बनाई जा रही प्लांट की की बाउंड्री को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह अवैध प्लाटिग की जा रही हैं। बगैर रोकटोक के जमीन की खरीद फरोख्त हो रही है, वहीं बिना नक्शा पास कराए मकान बन जा रहे हैं। आरोप है कि यह सब अधिकारियों और भू-माफियाओं की मिलीभगत से हो रहा है। भू-माफियाओं को न तो किसी अधिकारी का डर रहता है और न ही किसी गरीब के लुटने का डर। लोगों को फंसाकर अपना काम बनाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई अधिकारी जाता है तो उल्टे इन्हें डराने-धमकाने लगते हैं।

पूर्व में भी प्राधिकरण की टीम ने कई स्थानों पर अवैध तरीके से हो रहे निर्माण, प्लाटिंग व कार्यालयों को गिरा दिया था। इसके बावजूद आज भी उन क्षेत्रों में बिना नक्शा स्वीकृत कराए प्लाटिग की जा रही है। टीम में अवर अभियंता आरके सिंह भी शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*