जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोटा में तैयारी करने वाले वैभव चौरसिया की घर में मिली लाश, अजय कुमार ने खाया जहर

सदर कोतवाली के नगर स्थित गंगा रोड निवासी संजय चौरसिया के 19 वर्षीय बेटे वैभव चौरसिया रविवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद वह घर के कमरे में मृत अवस्था में पाया गया
 
वैभव चौरसिया रविवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद वह घर के कमरे में मृत अवस्था में पाया गया

चंदौली जिले की सदर कोतवाली के नगर स्थित गंगा रोड निवासी संजय चौरसिया के 19 वर्षीय बेटे वैभव चौरसिया रविवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद वह घर के कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वह कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था। इसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 

बताया जा रहा है कि रोज की तरह शनिवार की रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चला गया। वहीं परिजन भी दूसरे कमरे में सोने चले गए। सुबह परिजन उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंचे तो वह मृत पाया गया। 

वहीं दूसरी तरफ शहाबगंज थाना क्षेत्र के परासी खुर्द में विषाक्त पदार्थ खाने से 18 वर्षीय अजय की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

बताते हैं कि परासी खुर्द निवासी अजय कुमार अपने दादा से ₹100 की मांग कर रहा था दादा ने ₹100 नहीं दिए तो वक्त किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके उसकी हालत बिगड़ गई जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने  वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*