राजेश कुमार का हुआ प्रमोशन, विरेन्द्र कुमार बनाए गए नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
राजेश कुमार का हुआ प्रमोशन
विरेन्द्र कुमार बनाए गए नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
रेल मंडल में काम कर चुके विरेन्द्र कुमार को मिली सीपीआरओ की जिम्मेदारी
अच्छे अफसरों में होती है गिनती
चंदौली जिले में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर विरेंद्र कुमार की तैनाती की गई है। इसके बाद विरेंद्र कुमार ने अपना कार्यभार बुधवार को ग्रहण किया। इसके पूर्व हाजीपुर मुख्यालय में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवा के पद पर तैनात रहे।
विरेंद्र कुमार रेल महकमे के अच्छे अधिकारियों में गिने जाते हैं। इस पद पर पहले से तैनात राजेश कुमार को पदोन्नति देकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय में ही मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर के पद पर भेजा गया है।
नवागत सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार 2005 बैच के बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी हैं। इन्होंने अपनी रेल सेवा कैरियर की शुरुआत पूर्व तटीय रेलवे में एरिया ऑफिसर पारादीप खुरदा रोड से की थी। इसके अतिरिक्त वह तटीय रेलवे में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं।
आप को बता दें कि 2011 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में मंडल परिचालन प्रबंधक के रूप में भी सराहनीय कार्य कर चुके हैं। इसके बाद वह सोनपुर तथा समस्तीपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के रूप में भी अपनी सेवाएं देते हुए महकमे में खास पहचान बनाई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*