जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्विप आइकॉन डॉ सरिता मौर्या भी चला रही हैं मतदाता जागरूकता अभियान

चंदौली जिले में स्विप आइकॉन समाजसेवी डॉ सरिता मौर्या द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज माटीगांव में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम संचालित करवाया गया
 

स्विप आइकॉन डॉ सरिता मौर्या

मतदाता जागरूकता अभियान

चंदौली जिले में स्विप आइकॉन समाजसेवी डॉ सरिता मौर्या द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज माटीगांव में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम संचालित करवाया गया, जिसमें लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी।

  बताते चलें कि सकलडीहा विधानसभा के आदर्श इंटर कॉलेज मांटीगांव में आगामी 7 मार्च 2022 को होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपील की गयी। इसके लिए दिन प्रतिदिन स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों और गांव गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर चलाया जा रहा है।

Voter Awareness by Sarita Maurya

इसके साथ ही साथ गांव-गांव में रैलियां निकालकर गोष्ठियों द्वारा मतदाताओं को अपने मत के अधिकार के प्रयोग के बारे में भली-भांति समझाया जा रहा है। ताकि चंदौली में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

Voter Awareness by Sarita Maurya

समाजसेवी डॉक्टर सरिता मौर्या द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज मांटीगांव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बच्चों में निबंध प्रतियोगिताएं और चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई और बच्चों को शिक्षकों के साथ शपथ दिलाते हुए रैली का भी आयोजन करवाया गया। इसमें सभी बच्चों से अपील की गई कि कम से कम 5 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाए।

Voter Awareness by Sarita Maurya

वहीं बच्चों ने भी इस मतदाता जागरूकता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षकों ने भी गोष्ठी के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया।

Voter Awareness by Sarita Maurya

इस अवसर पर आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक कुमार, संजीव सिंह सहित बेसिक शिक्षा परिषद के लाल ब्रत यादव, विकल जायसवाल बलवंत यादव, जयप्रदा सिंह कविता जयसवाल,सीमा कौसल,कुलदीप चौधरी, मनीष,संजय, संतोष, दिनेश रस्तोगी सहित तमाम शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए पुरजोर समर्थन दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*