जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अगले 4 दिनों तक बरसात का अलर्ट, जानिए क्या है मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने 28 जून से लेकर 1 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि 28 जून से 1 जुलाई तक रुक-रुक कर बरसात होने की संभावना है इस दौरान आकाशीय बिजली भी कड़क सकती है।
 

जानिए कब से जिले में सक्रिय होगा मानसून, क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

 

चंदौली जिले के कुछ इलाकों में रविवार को हल्की फुल्की बरसात देखने को मिली। इसके बाद अगर माना जाए तो मौसम विभाग की 28 जुलाई जून से 1 जुलाई तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यहां पर हल्की बूंदाबांदी से शुरू होने वाली बरसात का सिलसिला अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

 कुछ दिन पहले भी वाराणसी तथा चंदौली के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ साथ तेज हवा चली थी, लेकिन उसके बाद चटक धूप निकलने से मौसम में नमी की मात्रा बढ़ गई थी और उमस के मारे लोग बेहाल होने लगे थे। ऐसे में पहले तो 26 जून से ही मानसून की बारिश शुरू होने की संभावना थी, लेकिन यह पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। 

अब मौसम विभाग ने 28 जून से लेकर 1 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि 28 जून से 1 जुलाई तक रुक-रुक कर बरसात होने की संभावना है इस दौरान आकाशीय बिजली भी कड़क सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार मानसून में विलंब है। मानसून काफी देरी से आ रहा है। इसका असर खेती-बाड़ी पर भी पड़ सकता है।

 चंदौली जिले में धान की खेती होती है। चंदौली जिले में धान की खेती के लिए समय पर सिंचाई के लिए पानी जरुरत होती है। अच्छी बरसात नहीं हुई तो किसानों को पानी के अभाव में नुकसान उठाना पड़ेगा। जिसका असर जिले में धान के उत्पादन पर भी दिखेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*