1 अप्रैल से जिले में 2015 रू की दर से गेहूं की होगी खरीद
चंदौली जिले के डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 9 विपरण शाखा तथा एक एफसीआई के गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीदारी का कार्य 1 अप्रैल से शुरू किया जाएगा।
चंदौली जिले के डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 9 विपरण शाखा तथा एक एफसीआई के गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीदारी का कार्य 1 अप्रैल से शुरू किया जाएगा।
बताते चलें कि चंदौली जिले में धान खरीद के बाद अब गेहूं खरीद की तैयारी शुरू हो गई है । जिसके लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो गया है । वही होली के बाद गेहूं की भी खरीदारी शुरू हो जाएगी। जिसके लिए जिले में वितरण शाखा के नौ क्रय केंद्र बनाए गए हैं । वहीं गेहूं का क्रय मूल्य ₹2015 निर्धारित किया गया है । जिसके लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य सभी केंद्रों पर शुरू कर दिया गया है और 1 अप्रैल से गेहूं की खरीदारी का कार्य शुरू हो जाएगा ।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक जनपद में केवल 10 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें विभिन्न शाखा के नौ एवं एक एफसीआई के केंद्र बनाए गए हैं । इस एजेंसियों के प्रस्ताव आने तथा केंद्र बनाने के लिए कार्यवाही की जा रही है लेकिन शासन द्वारा गेहूं क्रय का कोई लक्ष्य अभी तक निर्धारित नहीं हुआ है । जैसे ही लक्ष्य निर्धारित होगा उस मानक तक खरीदारी का कार्य पूर्ण किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*