खेलकूद में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय में किया गया सम्मानित
अदसड़ विद्यालय में सम्मान समारोह
किया गया विजेताओं का सम्मान
बीते दिनों ब्लॉक स्तरीय व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल अदसड़ के बच्चों ने कुश्ती व दौड़ में अपना परचम लहराया था। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 45 किलो कुश्ती में अजय प्रथम व 50 किलो में सूर्यांश सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। वहीं 400 व 600 मीटर दौड़ में खुशी द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया था। विद्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को ट्राफी व अभिभावकों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष जयकुमार सिंह ने कहा कि खेल व शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर आगे बढ़ने की इच्छा बढ़ती है। पूर्व महामंत्री जूनियर हाईस्कूल अरविंद सिंह ने कहा कि खेल से भी हम नौकरी प्राप्त कर सकते है। बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए।
इस मौके पर जयकुमार सिंह अरविन्द सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अनिल कुमार, सतीश, अर्चना पाण्डेय, उषा,मनोज बिन्द, वकील बिन्द, रिंकू सिंह आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*