जानवरों को चारा देने जा रही महिला की सांप के डंसने से मौत
जहरीले सांप के डंसने से आशा देवी की मौत
चरनी में बिल बनाकर छिपा था जहरीला सर्प
चंदौली जिले में एक महिला की जहरीले सांप के डंसने से मौत हो गई है। घटना के समय वह अपने जानवरों को चारा डालने के लिए जा रही थीं।
बताते चलें कि सदर तहसील के मद्दूपुर गांव की रहने वाली आशा देवी पत्नी विनोद मौर्या कल शाम को अपने घर पर भैंस को चारा खिलाने गयीं थीं। वहीं पर जानवर के चारे की चरनी में बिल बनाकर छिपे जहरीले सर्प ने फुंफकारते हुए डंस लिया। परिजन उनका इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।
आशा देवी के सांप काटने के बाद शोर-शराबा सुनकर आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उनको आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके दो बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का 13 वर्ष का और एक लड़की 22 वर्ष की है। मां के मरने की खबर सुनकर दोनों का रो-रो का बुरा हाल हो गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*