जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हसनपुर गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

मुनिया खेत में काम कर रही थी। अचानक बिजली के पोल में करेंट उतर गया और वो उसकी चपेट में आ गयी, जिससे उसकी जान चली गयी। 
 

चन्दौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के मोतीलाल बिन्द की धर्मपत्नी मुनिया देवी (48 वर्ष) की बिजली करेंट लगने से मौत हो गयी है। मौके पर पहुंचे प्रशासन से मांग की कि मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और लापरवाही संबंधित अधिकारियों पर कठोर से कठोर करवाई किया जाय। 

बताते चलें कि मुनिया खेत में काम कर रही थी। अचानक बिजली के पोल में करेंट उतर गया और वो उसकी चपेट में आ गयी, जिससे उसकी जान चली गयी। 

Woman died Electric current

मोतीलाल बिन्द की 2 बेटियां और 2 बेटे हैं। मुनिया के निधन की खबर पाकर वहां सपा विधानसभा मुग़लसराय के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने वहां पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह मृत्यु बिजली विभाग की घोर लापरवाही से हुआ है और प्रशासन से मांग की कि मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और लापरवाही संबंधित अधिकारियों पर कठोर से कठोर करवाई किया जाय। 

यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास चौबे ने कहा कि यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है। जिला प्रशासन से मांग है कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा और दोषियों पर कड़ी करवाई की जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*