जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लिखित विकल्प मार्ग देने पर हो सकता है कल्याणपुर में फुट ओवर ब्रिज का कार्य शुरू

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम पंचायत कार्यालय पर रेलवे गेट संख्या 73b की समस्या को लेकर सैयदराजा थाना प्रभारी ,सैयद राजा चेयरमैन, डीएफसीसी के अधिकारी तथा ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। बैठक में 73b गेट को बंद करने से पहले बन रहे फुट ओवर ब्रिज पर सगड़ी जाने की लिखित अनुमति
 

कल्याणपुर ग्राम पंचायत कार्यालय पर रेलवे गेट संख्या 73b की समस्या को लेकर सैयदराजा थाना प्रभारी

फुट ओवर ब्रिज का कार्य होगा ।इसका आश्वासन भी दिया गया

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम पंचायत कार्यालय पर रेलवे गेट संख्या 73b की समस्या को लेकर सैयदराजा थाना प्रभारी ,सैयद राजा चेयरमैन, डीएफसीसी के अधिकारी तथा ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। बैठक में 73b गेट को बंद करने से पहले बन रहे फुट ओवर ब्रिज पर सगड़ी जाने की लिखित अनुमति प्रदान करने के साथ-साथ 73b  से लेकर रेलवे स्टेशन तथा लोकमानपुर गेट तक सर्विस लेन देने  के साथ रेलवे स्टेशन पर बने ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस लेन देने तथा बड़े वाहनों के जाने की अनुमति प्रदान करने की बातों को लिखित देने पर ग्राम वासियों ने रेलवे की कार्य को शुरू करने की अनुमति देने की हामी भरी कहा कि 73b ओवरब्रिज की।

gramin


फिर भी लड़ाई जारी रहेगी कल्याणपुर ग्राम सभा रेलवे गेट संख्या 73b पर चार चक्का सहित अन्य वाहनों के लिए बना हुआ था लेकिन डीएफसीसी द्वारा नगर पंचायत के चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल से गलत तरीके से NOC लेकर फुट ओवर ब्रिज बनाने का कार्य शुरू किया गया था । वहीं अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को धोखा देकर बताया गया कि इस पर चार चक्का सहित ओवरब्रिज है लेकिन जब इसका कार्य ग्रामीणों ने रोका तो सारा मामला खुलकर सामने आया है कि यह फुट ओवर ब्रिज है।  जिस पर कई बार डीएफसीसी के अधिकारियों एवं ग्रामीणों के बीच बैठक हुई लेकिन ग्रामीणों का मांग  पूरी नहीं हो रही थी । जिस पर सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय के नेतृत्व में सैयदराजा थाने परिसर में एक बैठक आयोजित हुई ।उस बैठक में डीएफसीसी  व ग्रामीणों के बीच हुई बैठक पर एक बीच का मार्ग सुझाया गया जिस पर आज अधिकारियों द्वारा सहमति जताते हुए फुट ओवर ब्रिज पर सगड़ी जाने तथा कृषि कार्य के सामान को ले जाने तक के सुगमता होगी। जिस पर ग्रामीणों ने अधिकारियों द्वारा हामी भरने की बात पर सहमत हुए ।लेकिन इनकी बातें केवल हवा हवाई होने के कारण ग्रामीणों ने कहा कि यदि हमारी मांगों को लिखित और सारी समस्याओं को दूर करते हुए फुट ओवर ब्रिज बनाकर रेलवे का कार्य शुरू हो सकता है । 


तो कर ले लेकिन हमारी 73b के ओवर ब्रिज की मांग यथावत जारी रहेगी ,और जब तक रेलवे के अधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा हम लोगों को इस समस्या का निदान नहीं मिलेगा तब तक ऐसे ही हम मांग करते रहेंगे ।


इस दौरान डीएफसीसी के अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह डिप्टी  चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सारी बातों को लिखित देख कर ही काम किया जाएगा ।

वहीं मौजूद संजय चौधरी सीनियर  अधिशासी अभियंता के साथ देवेंद्र प्रसाद एसपीएम एमजी कांट्रेक्शन  भी मौजूद रहे ।  सैयदराजा नगर पंचायत के चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल व सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय द्वारा सभी ग्रामीणों को बताए गए आप सभी को विकल्प मार्ग दिए जा रहे हैं और इसके बारे में जानकारी दी।  आप सभी सहमति पर ही मार्ग बंद करने की कार्यवाही होगी तथा फुट ओवर ब्रिज का कार्य होगा ।इसका आश्वासन भी दिया गया।  जिस पर ग्राम सभा तेंदुहान के ग्राम प्रधान आलोक चौहान ने भी अपने ग्राम सभा के लोगों की समस्या को बतायी।

gav ki janta


 वही मौजूद कल्याणपुर ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल द्वारा सभी ग्रामीणों के बीच सारी बातों को रखने के बाद अधिकारियों के द्वारा बताए गए विकल्प मार्ग पर कार्य पूर्ण करने के बाद फुट ओवर ब्रिज पर कार्य करने की बात पर सहमति जताई गई । 


इस दौरान जयप्रकाश तिवारी, प्रेम प्रकाश तिवारी ,केदार तिवारी, प्रभु तिवारी ,उमेश तिवारी, रामविलास तिवारी, श्रीनिवास तिवारी, विंध्यवासिनी तिवारी ,प्रेम तिवारी ,मित्रपुरा से राम अवध यादव,नंगु  यादव, अमेरिका यादव ,अलगू यादव, रामू यादव ,हृदय यादव, द्वारिका प्रकाश, विजय, सहित ग्राम सभा के अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*