जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

व्यापारियों के हितों के लिए मजबूती से खड़े रहेंगे : राघवेन्द्र प्रताप सिंह

व्यापारियों की एकजुटता वर्तमान परिवेश में अति आवश्यक है  और उसके माध्यम से ही व्यापारिक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। जहां तक संगठन की बात है तो संगठन सदैव पूरी तत्परता से व्यापारियों के हित में खड़ा रहा है और आगे भी उसी मजबूती से खड़ा रहेगा।
 
जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

आज चंदौली जिले में जिला उद्योग व्यापार मंडल की चंदौली इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन सहित सभी व्यापारिक समस्याओं पर सार्थक चर्चा हुई और उनके निदान हेतु संभव प्रयास करने पर बल दिया गया। साथ ही नगरीय इकाईयों के बैठकों की तिथियों का निर्धारण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपदीय मुख्यालय सहित दीनदयाल नगर के पटरी व्यवसायों के सुरक्षित एवं संरक्षित व्यापारिक उपक्रम हेतु शासन एवं प्रशासन से प्रस्ताव एवं ज्ञापन द्वारा मांग करने का निर्णय भी लिया गया। 

Zila Udyog Vyapar

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारियों की एकजुटता वर्तमान परिवेश में अति आवश्यक है  और उसके माध्यम से ही व्यापारिक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। जहां तक संगठन की बात है तो संगठन सदैव पूरी तत्परता से व्यापारियों के हित में खड़ा रहा है और आगे भी उसी मजबूती से खड़ा रहेगा। इस बात का सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि शीघ्र ही जिला इकाई की संरचना पूरी कर ली जाएगी, ताकि कार्यों का सम्पादन सुगमता के साथ किया जा सके। 

Zila Udyog Vyapar

बैठक में प्रमुख रूप से राजकुमार गुप्ता , हफिजू रहमान , रामदेव साह , महेंद्र सेठ , मनोज सिंह, शशिप्रकाश गाँधी , पवन सेठ , सुदामा जायसवाल , कौशल रस्तोगी , सुरेन्द्र केशरी , पवन सिंह आदि व्यापारी गण शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यासागर गुप्ता ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*