जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवीन मंडी चन्दौली पहुँचा किसानों का एक दल, डिप्टी आरएमओ से की मुलाकात

भारतीय किसान यूनियन टिकैत का एक प्रतिनिधिमण्डल नवीन मंडी चन्दौली पहुँच कर मंडी प्रभारी से मिला । साथ ही सभी स्थितियों से अवगत कराया गया।
 

किसान नेताओं ने की जिला खाद्य विपणन अधिकारी बात

अधिकारी ने किसानों को दिया आश्वाशन

नहीं होगी धान खरीद में किसी प्रकार की गड़बड़ी

शिकायत पर तत्काल होगा एक्शन

चंदौली जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत का एक प्रतिनिधिमण्डल नवीन मंडी चन्दौली पहुँच कर मंडी प्रभारी से मिला । साथ ही सभी स्थितियों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही मंडी प्रभारी ने कहा कि वर्ष 2022-23 खरीफ की फसल में किसानों के धान खरीद में कुछ समस्याएं सामने आयी थी जिसे जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम कुमार श्रीवास्तव द्वारा दूर किया गया है ।  मंडी परिसर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये गये हैं। जिससे किसानों के धान खरीद में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। 


आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष रंकज सिंह ने फेसबुक लाइव के माध्यम से दिखाया कि धान खरीद करा रहे किसानों से धान खरीद में किसी दलालों द्वारा धन उगाही, प्रति बोरे में मानक से कही ज्यादा धान की खरीद की जा रही है। एक सप्ताह पूर्व नवीनमंडी चन्दौली के सभी केन्द्र प्रभारियों पर आरोप लगाये जा रहे थे कि किसानों से प्रति बोरे में 40.700kg.की जगह 41.500kg. की खरीद की जा रही है जो कि सरासर बेबुनियाद पाये गये। 

भाकियू के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि ये नवीन मंडी चन्दौली को दलालों और विचौलियो की बदनाम करने की ये साजिश थी। साथ ही केन्द्र प्रभारी मृदुल उपाध्याय और एफ सी आई के केन्द्र प्रभारी आशीष कुमार यादव ने कहा कि किसानों से धान खरीद का पेमेंट RTGS के माध्यम से 80% दिनांक 08/01/2024 तक भुगतान करा दिया गया है। 

Farmers Leader Meet Deputy RMO


इस मौके पर किसान कपिलदेव सिंह, पंचानन यादव, इन्द्रावती,चिंता देवी, रामजी, चूरन, कृपानरायन सिंह, किरन सिंह आदि किसानों ने कहा कि पारदर्शी और मानक के अनुसार खरीद की गयी है। हम सभी किसानों कोई भी आपत्ति नहीं है। 

इस मौके पर राम भजन यादव, प्रदीप सिंह, अनील सिंह, लालमन चौहान, शिव मूरत मौर्य, राम अवध यादव आदि किसान उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*