जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कल्याणपुर में गांव में बनेगा आंगनवाड़ी केंद्र, बरहनी BDO ने किया शिलान्यास

मौके पर  खंड विकास अधिकारी द्वारा विधिपूर्वक नींव पूजन के साथ ही साथ शिलान्यास कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। वहीं मौजूद ग्राम प्रधान गौतम तिवारी द्वारा आंगनवाड़ी के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया।

 
 

 आंगनवाड़ी केंद्र के बनाने के लिए किया गया शिलान्यास

BDO विकास सिंह ने किया शिलान्यास

बरहनी ब्लॉक के एपीओ तथा  जेई सहित अन्य अधिकारीगण रहे मौजूद 

चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के कल्याणपुर ग्राम सभा में बरहनी के विकास खंड अधिकारी विकास सिंह द्वारा नौनिहालों की प्रीस्कूल एजुकेशन के लिए आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित गांव के कई लोग उपस्थित रहे।

Aaganwadi Center Shilanyas

बता दें कि बरहनी ब्लॉक छतेम न्याय पंचायत के कल्याणपुर ग्राम सभा में नौनिहालों की स्कूल जाने के पहले आंगनवाड़ी केंद्र में जाना होता है। लेकिन गांव में आंगनवाड़ी केंद्र न होने के कारण उन्हें कल्याणपुर ग्राम सभा के जूनियर हाई स्कूल के कमरों में बैठकर काम चलाना पड़ता था, लेकिन अब आंगनवाड़ी का अपना भवन होगा। अब बाल विकास परियोजना के अंतर्गत गांव के नौनिहालों के लिए आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण सुनिश्चित करा दिया गया है, जिसका शिलान्यास बरहनी ब्लॉक के विकास खंड अधिकारी विकास सिंह के हाथों किया गया।

इस दौरान बरहनी ब्लॉक के एपीओ तथा  जेई सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही साथ गांव के स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे ।

मौके पर  खंड विकास अधिकारी द्वारा विधिपूर्वक नींव पूजन के साथ ही साथ शिलान्यास कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। वहीं मौजूद ग्राम प्रधान गौतम तिवारी द्वारा आंगनवाड़ी के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया।

Aaganwadi Center Shilanyas

इस दौरान विकास खंड अधिकारी बताया कि क्षेत्र के विकास की गति को प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है और बरहनी ब्लॉक के प्रत्येक गांव में आने वाले दिनों में नौनिहाल के लिए आंगनवाड़ी केंद्र भी मौजूद रहेगा। इसी के क्रम में कल्याणपुर ग्राम सभा में आज से आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं ग्राम प्रधान द्वारा लोगों लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा गया कि यदि गांव के लोगों का ऐसे ही विकास कार्यों में सहयोग मिलता रहा तो निश्चय ही एक दिन कल्याणपुर ग्राम सभा आदर्श गांव के रूप में जानी जाएगी।

 इस दौरान मौजूद डॉक्टर ओम प्रकाश, प्रेम प्रकाश तिवारी ,राम मनोहर तिवारी, संतोष यादव, मनोज यादव, सुराहू पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*