जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आम आदमी पार्टी का डोर-टू-डोर कार्यक्रम, चंदौली बाजार में किया पर्चा वितरण

चंदौली की जनता को सांसद संजय सिंह जी की गिरफ्तारी का सच बताते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि देश के पांच राज्यों में मिल रहे फीडबैक से मोदी सरकार बहुत परेशा
 

आम आदमी पार्टी कर रही अपना प्रचार

सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर सफाई

सच बताने हेतु चंदौली बाजार में बाँटे पर्चे

चंदौली की जनता को सांसद संजय सिंह जी की गिरफ्तारी का सच बताते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि देश के पांच राज्यों में मिल रहे फीडबैक से मोदी सरकार बहुत परेशान है। इसीलिए भाजपा नेताओं ने अपनी केंद्र की सारी ताकत झोकी दी । लेकिन फिर भी आगामी तीन तारीख को जो परिणाम आयेंगे उससे भाजपा बेहद आशंकित है। भाजपा को विपक्ष की ताकत का एहसास है इसीलिए प्रधानमंत्री से लेकर उप्र के मुख्यमंत्री तक चुनाव में सिर्फ धर्म की बात कर रहे हैं। लेकिन धर्म की सियासत बहुत दिन नहीं चलती है। 


उन्होंने कहा कि हमारे नेता संजय सिंह और हमारी दो राज्यों दिल्ली और पंजाब की सरकारों ने यह साबित कर दिया है कि काम बोलता है। केजरीवाल सरकार के कामकाज से जनता बेहद प्रभावित है। आलम यह है कि पूरे देश की जनता केजरीवाल के मॉडल को चाहती है। 
 

AAP door to door pamphlets distribution

जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम 25 लाख घरों तक पहुंचने के लक्ष्य के बेहद करीब है। हमारे कार्यकता बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनकों जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। वह जहां-जहां जा रहे हैं उनको हमारे नेता की जमी का एहसास हो रहा है कि उनके प्रति जनता में खासी हमदर्दी है और मोदी सरकार ने जिस तरह उनको झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजा उसके प्रति आक्रोश है।


संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि लोग 2024 के आम चुनाव में मोदी सरकार को सबक सिखाने को तैयार बैठे हैं। पर्चे बांटने के एक सप्ताह बाद भी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। मानना है कि लक्ष्य से कहीं अधिक घरों तक आम आदमी पार्टी के कार्यकता पहुंचेंगे और जो जनसमर्थन मिल रहा है उससे सरकार संजय सिंह को जेल से रिहा करने को मजबूर होगी। पर्चों का वितरण कर संजय सिह की गिरफ्तारी का सच बताया गया । इन पर्चों में संजय सिह की गिरफ्तारी का सच बताने का प्रयास किया गया है। 

AAP door to door pamphlets distribution


जिला सचिव युधिष्ठिर पांडेय ने कहा कि इस अभियान के दौरान जनता के बीच अपार जनसमर्थन मिलने से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। युवाओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*