जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कि 21वीं सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है. बिजली आपूर्ति न होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है ये मौत नहीं हत्या है। लोगों की मौतों पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं, ये दुःखद है।
 

योगी मोदी की लड़ाई से पैदा हुए बिजली संकट

लोग गर्मी से मर रहे हैं और सरकार सो रही है

संतोष कुमार पाठक ने लगाए कई आरोप

प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद माननीय संजय सिंह  के आह्वान उत्तर  प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

aap gyapan

आम आदमी पार्टी चंदौली के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि जनता भीषण बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है. पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं। गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं। अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं.चंदौली जनपद में दो सब इंस्पेक्टर व दर्जनो लोग भीषण गर्मी से जान गवा चुके हैं।  अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. ये बेहद दुर्भाग्य है।

aap gyapan

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कि 21वीं सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है. बिजली आपूर्ति न होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है ये मौत नहीं हत्या है। लोगों की मौतों पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं, ये दुःखद है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है।

जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है ? जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था। आखिर यह वादा जुमला क्यों हो गया? जनता जानना चाहती है।

aap gyapan
प्रवीण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है। संतोष दूबे कहा कि  रोजाना 10- 12 घंटे की बिजली कटौती होती है।अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहद परेशान है।

   संतोष तिवारी एडवोकेट ने कहा कि बिजली विभाग में वर्तमान में 1 लाख कर्मचारियों की जरूरत है, लेकिन मात्र 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में कार्यरत हैं।

ज्ञान पांडेय ने कहा कि प्रदेश में हजार बिजली कर्मचारियों की कमी है, जिसकी वजह से विभाग ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। ट्रांसफार्मर फूंक जा रहे है, जगह जगह तार टूट रहे है, कर्मचारियों के अभाव में  काम नहीं हो पा रहा है और लोग गर्मी में रहने को मजबूर है।

    आम आदमी पार्टी  चंदौली के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी चंदौली को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौतें न हों।गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई है, उन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये। बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये व जनपद चंदौली के नगर मुगलसराय, नगर चंदौली, नगर सैयदराजा, नगर चकिया  सहित चंदौली जिले के समस्त गांवो में 24×7 बिजली सप्लाई दी जाय ।

aap gyapan

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय,संदीप कुमार सिंह, संतोष कुमार दूबे एडवोकेट, राजकुमार खरवार, संतोष कुमार तिवारी एडवोकेट, सच्चू राजभर, प्रवीण कुमार तिवारी एडवोकेट,राजकुमार पासवान,  विकास कुमार ,अंकित श्रीवास्तव एडवोकेट, जिलाजीत तिवारी उर्फ पंकज एडवोकेट, अरविंद विश्वकर्मा, ओमप्रकाश प्रजापती,कृष्ण मुरारी यादव एडवोकेट,  आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*