जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आयुष्मान योजना का लाभ अधिवक्ताओं को देने की मांग, प्रधानमंत्री से संतोष कुमार पाठक ने की अपील

वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में जनपद चंदौली के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह से मिला तथा उन्हें प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। 
 

अधिवक्ताओं और उनके परिवार को मिले आवास

20 लाख के बीमा का मिले लाभ

आप नेता ने मोदी सरकार से लगायी गुहार

 

चंदौली जिले में आज वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में जनपद चंदौली के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह से मिला तथा उन्हें प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। 


 इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं ने आजादी की लड़ाई में सबसे बढ़कर हिस्सा लिया तथा आजादी दिलाने में अधिवक्ताओं का सबसे ज्यादा योगदान रहा। अधिवक्ता  समाज के सभी को न्याय दिलाने का काम करता है । परंतु आज अधिवक्ताओं के साथ ही सबसे ज्यादा अन्याय हो रहा है ।  बहुत से अधिवक्ताओं के पास अपना घर नहीं है। अधिवक्ताओं व उनके परिवार का इलाज कराने के लिए पैसे उनके पास नहीं हैं। अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं पर आज तक किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया । 

वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हमने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह मांग की है कि अधिवक्ताओं व उनके परिवार को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए तथा सभी अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए ताकि अधिवक्ता अपना इलाज करा सके । 


इसके अलावा ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से मांग की गई की सभी अधिवक्ताओं का 20 लाख का जीवन बीमा कराया जाय। तीसरी मांग के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह मांग की गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर  एक अधिवक्ता आवास योजना बनाई जाए । जिसके तहत सभी अधिवक्ताओं को मुफ्त में आवास उपलब्ध कराया जाए । क्योंकि बहुत से अधिवक्ताओं के पास अपना खुद का आवास नहीं है । 

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यदि उपरोक्त मांगे अति शीघ्र नहीं मांगी गई तो इसके लिए व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट , देवेंद्र यादव एडवोकेट,  शरद यादव एडवोकेट , मुकेश कुमार विश्वकर्मा एडवोकेट, विनोद कुमार एडवोकेट , ज्ञान पांडेय सहित ढेर सारे  अधिवक्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*