आप पार्टी के पदाधिकारी दलित के साथ हुए अत्याचार के न्याय के लिए करेंगे आंदोलन
चंदौली जिले मे आम आदमी पार्टी चंदौली के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ अधिवक्ता व आप नेता संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में बर्कथराकला गांव का किया दौरा कर दलित परिवार को बधाया ढाढस ।
गौरतलब है कि बर्थरा कला गांव में ठाकुर बिरादरी के लोगों ने दलित बस्ती में एक दलित की मड़ई इसलिए जला दी थी क्योंकि उस हरिजन का लड़का भूलबस ठाकुर बिरादरी के खेत में पेशाब कर दिया था।
वरिष्ठ अधिवक्ता व जिला प्रवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा जब से योगी सरकार आई है दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। राजपूत बिरादरी के लोगों की गुंडई खुलेआम जारी है। दलितों के माताओं बहनों की इज्जत सरेराह लूटी जा रही है। अभी एक दलित महिला के साथ सीओ का प्रकरण शांत भी नहीं हुआ था कि बर्थरा कला गांव में जो कुछ भी हुआ वह सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यहां एक दलित से सिर्फ एक गलती हो गयी कि भूल बस दलित के लड़के ने उच्च बिरादरी के खेत में पेशाब कर दिया। तो उसके गर को जला दिया गया ।
आप एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दयाराम ने कहा कि दलितों के घर में घुसकर के उच्च बिरादरी के लोगों ने मारपीट की जो अति निंदनीय है। इसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी।
आप एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भारती ने कहा कि दलितों को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी दलितों को हर तरह से मदद करेगी। यूथ विंग के डॉक्टर विजय कुमार ने कहा की मोदी सरकार कहकर आई थी कि बहुत हुआ अत्याचार अबकी बार मोदी सरकार। लेकिन ठीक उसके उल्टा हो रहा है, दलितों के घर जलाए जा रहे हैं । दलितों को मारा पीटा जा रहा है। जिसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*