शिक्षा माफियाओं से मोदी सरकार की मिली भगत, पेपर लीक करके 4 जून को निकाल दिया रिजल्ट
संतोष कुमार पाठक बोले- नीट परीक्षा में धांधली करने वालों के मिले सजा
आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
प्रदर्शन करके सौंपा अपना ज्ञापन
चंदौली जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में नीट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया तथा जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित अपना एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि नीट परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक हैं। उसका पेपर भी लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहे हैं। नौजवानों को भ्रष्टाचारी सरकार ने एक और झटका दे दिया। एक ओर जहाँ संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा हैं तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओं का पेपर लीक करवाने की जिम्मेदार हैं। जिसके वजह से नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा हैं।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि नीट की परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था, परंतु आनन-फानन में 04 जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही NEET के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इससे सवाल उठता हैं कि किस गुनाह को छिपाने के लिये इसका परिणाम उस दिन ही घोषित किया गया है।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि जिस प्रकार 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिये गये, एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिये गये और कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिये गये जो कि असम्भव हैं क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 04 या 05 नंबर कम होने चाहिए, तो 718 और 719 नंबर कैसे दिये जा सकतें हैं। इससे प्रतीत होता है कि नीट के परीक्षा में गंभीर त्रुटि और भ्रष्टाचार किया गया है।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया से नीट परीक्षा के परिणाम की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों को जेल भेजने की मांग करती हैं, जिससे कि नीट यूजी अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ न्याय हो सकें ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला सचिव राजकुमार पासवान, कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण तिवारी व संतोष कुमार तिवारी, जिला सचिव सच्चू राय, चहनिया ब्लॉक अध्यक्ष डाक्टर मनोज कुशवाहा, जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवानंद चौबे व अरविंद विश्वकर्मा, इंद्रदेव पाल, ओमप्रकाश प्रजापति सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे l
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*