जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली के दाम बढ़े तो होगा जनसंग्राम, आम आदमी पार्टी ने किया ऐलान

इस दौरान ..मत बढाओ बिजली के दाम, वरना होगा जनसंग्राम... आदमी आदमी पार्टी आयेगी, बिजली मुफ्त दिलाएगी.. आदि नारे लगाए।
 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली दरों में वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध

आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

 जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आह्वान पर प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी चंदौली ने सरकार द्वारा सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न कराये जाने के विरोध में तथा बिजली दरों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने के लिये मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी में धरना-प्रदर्शन किया।

इस दौरान ..मत बढाओ बिजली के दाम, वरना होगा जनसंग्राम... आदमी आदमी पार्टी आयेगी, बिजली मुफ्त दिलाएगी.. आदि नारे लगाए। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम चंदौली ईशा दुहन को महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

AAP Protest
 
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर कहा था कि चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी। यह भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल है। परंतु ऐसा नहीं हुआ, हाल ही में बिजली के दाम घटाना तो दूर की बात बल्कि योगी सरकार ने बिजली की दरों में 23%  वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है, जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। 

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि देश में 30% तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है, फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रहीं हैं ? राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने ज्ञापन के जरिए राज्यपाल महोदया से अपील करते हुए कहा कि बिजली समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए इसे सस्ता करनी चाहिए।

AAP Protest

मुख्तार राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी  उक्त मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए एवं बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही की मांग करती है, जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े।

प्रवीण चौबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करती रही है और करती रहेगी। अर्चना पांडेय ने कहा कि इसी सन्दर्भ में दिनांक 25 जनवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह जी के नेतृत्व में चेतावनी धरना प्रदर्शन भी किया गया था।

राजकुमार खरवार ने कहा अगर सरकार ने जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई तो आम आदमी पार्टी आज के विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी । इस असर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, युधिष्ठिर पांडेय, राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू गुरू, माईनारिटी विंग के मुख्तार राय,विकास कुमार, राजकुमार खरवार, प्रवीण तिवारी, अर्चना पांडेय, राजकुमार पासवान, ओमप्रकाश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*