दो ट्रकों की जोरदार टक्कर से ट्रक के खलासी की मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में नौबतपुर बार्डर के समीप गुरुवार की देर रात दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें पीछे चल रहे ट्रक का खलासी 22 वर्षीय अभिषेक की मौत हो गयी। दोनों वाहन माल लाद कर बिहार की तरफ जा रहे थे। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। नौबतपुर में सिक्स लेन से जुड़ा पुल क्षतिग्रस्त है। इस कारण पुराने कर्मनाशा पुल से ही वाहन बिहार की तरफ जा रहे हैं। रोड सकरा होने के बावजूद भी पास लेने के लिए वाहन चालकों में होड़ लगी रहती है।
गुरुवार की देर रात भी पास लेने के दौरान आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिस कारण पीछे की ट्रक उसमें भिड़ गयी। इस दौरान पीछे के ट्रक में बैठा खलासी कानपुर थाना कसवन ग्राम मनउरपुर निवासी 22 वर्षीय अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना में दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गये। इससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देकर अगली कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*