जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छात्र के आरोप का कॉलेज प्रशासन की सफाई, बिना पैसे के ठीक होगी मार्कशीट

अभिषेक फार्मेसी कॉलेज ने कॉलेज पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था। एडमिन अमित कुमार द्वारा बताया गया कि छात्र के प्रथम वर्ष के डी फार्मा की मार्कशीट में सारे तथ्य सही है और कॉलेज से सब सही भरकर भेजा है।
 

अभिषेक फार्मेसी कॉलेज ने किया खंडन

मार्कशीट की गलती हो जाएगी दूर

छात्र को रखना होगा कुछ दिनों का धैर्य

चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित अभिषेक फार्मेसी कॉलेज के छात्र बृजेश कुमार यादव ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए कालेज प्रशासन पर प्रताड़ित करने व पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए मार्कशीट की अशुद्धि को नहीं दूर कराने की बात कही थी। इसकी खबर मीडिया की सुर्खियां बनते ही कॉलेज प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ने के साथ साथ सारा दोष बोर्ड के मत्थे मढ़ने की कोशिश की है और छात्र की हर मदद की बात कहने लगा है।

 Abhishek Hospital

आपको बता दें कि अभिषेक फार्मेसी कॉलेज ने कॉलेज पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था। एडमिन अमित कुमार द्वारा बताया गया कि छात्र के प्रथम वर्ष के डी फार्मा की मार्कशीट में सारे तथ्य सही है और कॉलेज से सब सही भरकर भेजा है। लेकिन दूसरे वर्ष के मार्कशीट में बोर्ड के द्वारा तकनीकी गड़बड़ी हो गई है, जिस को दूर करने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा पूरी कागजी कार्यवाही की गई है और बोर्ड द्वारा आश्वासन भी मिला है कि जल्द से जल्द ठीक करके सही मार्कशीट उपलब्ध करा दी जाएगी। 

 

 छात्र द्वारा बोर्ड के द्वारा लगाए जा रहे समय में धैर्य न रखकर कालेज प्रशासन पर अनेक तरह का आरोप लगा रहा है। छात्र हित में कॉलेज पूरी तरफ से जुटा हुआ है और छात्र की संशोधित अंक पत्र शीघ्र उपलब्ध करा दिया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*