चंदौली में चौथे अभ्युदय कोचिंग सेंटर की शुरुआत, समाज कल्याण विभाग की पहल
चंदौली जिले में एक और अभ्युदय कोचिंग सेंटर की शुरूआत नियामताबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में की गई है। यहां युवा जेईई, नीट, यूपीएसई समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी पढ़ाएंगे।
आपको बता दें कि समाज कल्याण विभाग की ओर से माध्यमिक विद्यालय नौगढ़, चकिया और महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में अभ्युदय कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है। अब नियामताबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी कोचिंग सेंटर खोला गया है। यहां 200 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पिछले महीने नए कोचिंग सेंटर के लिए 17 शिक्षकों का चयन किया गया था।
वही अभ्युदय कोचिंग सेंटर में युवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी सेंटरों में प्रशासनिक अधिकारियों को जाकर युवाओं को पढ़ाने के लिए कहा ।
इस संबंध में कल्याण अधिकारी राजीव कुमार समाज ने बताया कि जिले में चौथे अभ्युदय कोचिंग सेंटर का संचालन शुरू हो गया है। इसमें 200 विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर सकेंगे। अभी और नए सेंटर शुरू करने की योजना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*