जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आचार्य शिवम को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम से मिला वेदपंडित का पुरस्कार

उत्तर प्रदेश के संस्कृत संस्थानम, लखनऊ द्वारा आयोजित विद्वानों की सूची में आचार्य शिवम कुमार चौबे का चयन वेद पंडित के रूप में किया गया है शिवम कुमार चौबे बचपन से वेद पुराणों मैं काफी रुचि रखते थे।
 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय से की थी शिक्षा प्राप्त

 काशी के सुमेरू में शिक्षक हैं  आचार्य शिवम चौबे 

चंदौली जिले के रहने वाले आचार्य शिवम कुमार चौबे को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम,लखनऊ के तरफ से आज वेद पंडित विद्वान का पुरस्कार दिया गया।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के संस्कृत संस्थानम, लखनऊ द्वारा आयोजित विद्वानों की सूची में आचार्य शिवम कुमार चौबे का चयन वेद पंडित के रूप में किया गया है शिवम कुमार चौबे बचपन से वेद पुराणों मैं काफी रुचि रखते थे।

sivam kumar chaube

आचार्य शिवम कुमार चौबे चंदौली जिले के ग्राम मालदह चकिया चंदौली के रहने वाले हैं इनके पिता का नाम रामबालक चौबे इनकी शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई है काशी सुमेर पीठाधीश्वर के विद्यालय में शुक्ल यजुर्वेद के के शिक्षक हैं । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान से संचालित अनेकों योजनाओं में से एक योजना पौरोहित्य प्रशिक्षण भी चलाई जाती है जिसमें की इनके द्वारा राज नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज डेहरी खुर्द जिला चंदौली में भी समय-समय पर प्रशिक्षण कराया जाता है।

sivam kumar chaube

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान से इनको वेद पंडित पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने पर परिवार और गांव वालों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*