44 ओवरलोड बालू लदी ट्रकों से वसूला 35 लाख जुर्माना, दो ट्रकें सीज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
सैयदराजा जमानिया मार्ग पर सोमवार को कन्दवा थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा व एआरटीओ विनय कुमार के नेतृत्व में कन्दवा थाना के समीप ओवरलोड वाहनों पर अभियान चलाया। इसमें मौके पर 44 ओवरलोड बालू लदी ट्रकों से 35 लाख रुपया जुर्माना व दो वाहनों को सीज कर दिया गया। इससे बालू दलालों व ट्रक चालकों में दिनभर हड़कंप मचा रहा।
सैयदराजा जमानिया मार्ग पर इन दिनों ओवरलोड वाहनों पर अभियान चलाकर कार्रवाही किया जा रहा है।इससे बालू के धंधे में लिप्त दलालों पर आफत आ गई है। सोमवार को कन्दवा थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा व एआरटीओ विनय कुमार से संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 44 ओवरलोड बालू लदी ट्रकों से 35 लाख जुर्माना व दो ट्रकों को सीज कर दिया।
इस सम्बंध में कन्दवा थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि सैयदराजा जमानिया मार्ग पर ओवरलोड वाहनों पर अभियान चलाकर कार्रवाही किया जा रहा है। किसी भी दशा में मार्ग पर ओवरलोड वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा। इसके लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*