नहीं मिले मास्टर साहब व शिक्षामित्र, वेतन काटने का फरमान जारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के एबीएसए के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच शिक्षक और तीन शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटने का फरमान सुनाया गया है। इलाके के बीईओ ने इसकी संस्तुति करके बीएसए को पत्र भेजा है।
बताया जा रहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने बुधवार को विद्यालयों में जांच की। पिपरदहां विद्यालय में ताला लटका मिला। तैनात छह अध्यापक सहित तीन शिक्षा मित्र को अनुपस्थित दिखाते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की।
इसमें प्रधानाध्यापक कालीचरण यादव, सहायक अध्यापक मोहन यादव, जियाउल हक, वकील यादव, महानंद कन्नौजिया, संजीत भारती व शिक्षामित्र बलवंत, इंदू देवी, रेनू देवी शामिल हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेढगांवा के राघवेन्द्र सिंह सोलंकी व भगवानदास भी अनुपस्थित मिले थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*