परफार्मेंस खराब होने के चलते मीटिंग में नहीं आए ड्रग इंस्पेक्टर, हो गयी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने की वसूली की समीक्षा
कर-करेत्तर से संबंधित समीक्षा बैठक
मीटिंग में नहीं आए ड्रग इंस्पेक्टर तो जारी हुआ ये आदेश
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कर व करेत्तर राजस्व की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष माह की राजस्व प्राप्ति कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए राजस्व संग्रहण बढ़ाने का निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कर राजस्व में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, व्यापार कर, राज्य आबकारी, मोटर वाहनों पर यात्री कर एवं भू राजस्व वसूली में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान उन्होंने कर करेत्तर राजस्व प्राप्तियों में जनपद की स्थिति अच्छी न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने वन विभाग, स्थानीय निकाय, खनिज, श्रम एवं मंडी समिति को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व संग्रहण बढ़ाने के निर्देश दिए।
राजस्व के पुराने लंबित वादों के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को सुनवाई में तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों को यथाशीघ्र निस्तारित कराए जाने के निर्देश दिए। धारा 67 से संबंधित लंबित वाद के संबंध में चंदौली के निचले पायदान पे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी मामले यथाशीघ्र निस्तारित कराए जाने के लिए निर्देशित किया।
अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने ड्रग इंस्पेक्टर की परफार्मेंस अत्यंत खराब होने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। मंडी समिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मंडी में आवक कम होने पर जनपद की रैंक प्रभावित हुई है। वर्तमान में मंडी आवक के संबंध में जनपद की 18 वीं रैंक होने पर उसमे और सुधार लाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने वन विभाग का लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व संग्रहण पर चिंता जाहिर करते हुए उसे बढ़ाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, चकिया, नौगढ़, डीएफओ, संभागीय परिवहन अधिकारी, एआईजी स्टैंप, आबकारी अधिकारी, खनन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*