बैंकों को फटकारते हुए DM ने कहा- सरकारी योजनाओं के लिए लोन देने में न करें आनाकानी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंको की जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों व अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में वित्त पोषण व लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण में बैंक किसी भी प्रकार की हिलाहवाली न करें। देखने मे आ रहा है कि बैंकों द्वारा योजनाओं की फ़ाइलों को अनावश्यक लटकाया जा रहा है। यह स्थिति ठीक नहीं है।
उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बैंक अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लायें। लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराते हुए लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें। विभिन्न योजनाओं में आधार सीडिंग का कार्य तेजी से कराते हुए अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। सीडी रेशियो ठीक रखें। लक्ष्य के सापेक्ष किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। ओडी ओपी के तहत सभी प्रपोजल को प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो बैंक विभागीय योजनाओं में रुचि नहीं ले रहे हैं और पत्रावलियों को अनावश्यक लंबित रखा जा रहा हैं, जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । ऐसे बैंकों में भेजी जाने वाली सरकारी धनराशि भी रोक दी जाएगी।
बैठक के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड, स्वतः रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, ओ डी ओ पी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, के साथ ही स्वयं सहायता समूह, सतत विकास लक्ष्य, ऋण वसूली की रणनीति, फसल बीमा योजना की प्रगति आदि पर गहन चर्चा की गयी।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, विभिन्न विभागों के अधिकारी गण, अग्रणी जिला प्रबंधक व विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*