टीकाकरण का डाटा न फीड कराने वाले नर्सिंग होम्स का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, मीटिंग में जारी हुआ आदेश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर स्वास्थ विभाग ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है, लेकिन वहीं प्राइवेट चिकित्सालय के द्वारा अपने डाटा पूर्ण न करने के कारण अब भी जिले को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा डाटा फीड कराने वाले चिकित्सालय एवं नर्सिंग होम के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने का प्लान बनाया जा रहा है।
बताते चलें कि कलेक्ट्रेट के सभागार में कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित विभिन्न प्रकार की तैयारियों एवं विशेष नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें समीक्षा के दौरान संज्ञान में यह भी आया कि कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित डाटा राजकीय चिकित्सालयों का शत-शत पूर्ण कर लिया गया है। जबकि जनपद के 187 प्राइवेट चिकित्सालय एवं नर्सिंग के सापेक्ष मात्र 110 डाटा ही उपलब्ध कराया गया। वहीं प्राइवेट चिकित्सालय में नर्सिंग होम द्वारा डाटा पूर्ण होने के कारण जनपद की उपलब्धि अत्यंत कम है ।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में प्राइवेट चिकित्सालय एवं नर्सिंग होम के संगठन के पदाधिकारियों को 6 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में डाटा उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिन प्राइवेट नर्सिंग होम तथा चिकित्सालयों द्वारा अभी तक डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया है। वह 6 दिसंबर तक डाटा उपलब्ध करा दें। अन्यथा जिला प्रशासन डाटा उपलब्ध होने के कारण समस्त चिकित्सालय एवं नर्सिंग होम के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर देगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*