जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खनन विभाग और तहसील के अधिकारियों का छापा, अवैध मिट्टी खनन कर रहे लोगों पर एक्शन

चंदौली जिले के सदर विकास खंड के मंगरही गांव में बुधवार को अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था। इस मौके पर खनन विभाग और तहसील स्तरीय अधिकारियों की टीम पहुंच गई।
 

सदर विकास खंड के मंगरही गांव में चल रहा था खनन

खनन कर रहा पोकलेन और हाइवा सीज

ट्रैक्टर को भी किया गया सीज

 

चंदौली जिले के सदर विकास खंड के मंगरही गांव में बुधवार को अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था। इस मौके पर खनन विभाग और तहसील स्तरीय अधिकारियों की टीम पहुंच गई। टीम ने मिट्टी खनन कर रहे पोकलेन वाहन और हाइवा ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।


बताते चलें कि खनन विभाग और तहसील स्तरीय अधिकारियों की टीम खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई। इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। सदर विकास खंड के मंगरही गांव में बीते कई दिनों से खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन कर रहे थे। वहीं खनन की गई मिट्टी की खरीद फरोख्त कर रहे थे।

बुधवार को इसकी जानकारी मिलने पर जिला खनन अधिकारी गुलाशन कुमार और नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। इससे खनन माफिया और वाहन चालक वहां से फरार हो गए। अधिकारियों ने मौके से मिट्टी खनन कर रहे पोकलेन वाहन और दो हाईवा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। टीम ने वाहनों को सीज करने के साथ ही अन्य कार्रवाई में जुट गई। इससे खनन माफियाओं में खलबली मच गई।

 इस संबंध में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगरही गांव में बिना परमिशन के अवैध मिट्टी की खनन की जा थी। इसमे मौके पर पहुंचकर एक पोकलेन व दो हाइवा ट्रैक्टर को कब्जे में कर कार्यवाई की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*