रक्षाबंधन पर बहन ले भाइयों से कोविड-19 का वचन ,भाइयों को करें सुरक्षित : एडिशनल सीएमओ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में स्वास्थ्य विभाग ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर सभी बहनों से अपने भाइयों की सलामती के लिए इस बार कोविड-19 की जांच करा का वचन लेकर भाई तथा उनके परिवार की सलामती की दुआ करे।
बताते चलें कि लगातार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या इस कदर बढ़ रहे है जिससे लगातार कोरोना मरीजों का कहर इस प्रकार फैल रहा है कि अब हर विभाग और हर क्षेत्रों में लोग पॉजिटिव होते जा रहे हैं । वहीं जितने लोग पॉजिटिव हो रहे हैं उस तादात में अब लोग की जांच नही होने के कारण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस रक्षाबंधन पर कि जिसको देखते हुए जांच में जनपद वासियों द्वारा लापरवाही बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह बहनों के बहनों एवं भाई के त्यौहार के दौरान एक अपील की गई है जिससे भाई को सही सलामत रखा जा सके इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह ने बताया कि इस त्यौहार पर बहनों को अपने भाई की सलामती के लिए और उनके परिवार की कोविड-19 की जांच का वचन लें ताकि उनका परिवार सही सलामत रहने पर अगली रक्षाबंधन पर भी उन्हें इस त्यौहार को हल हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके ।
उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि केवल कोरोना के ग्रसित लोगों की मौत नहीं हो रही है। इस बीमारी में जो पहले से अन्य रोगों से ग्रसित व्यक्ति हैं उन्हीं की इस बीमारी के दौरान मौत हो रही है। इसलिए सभी जनपद वासियों से फिर मेरे द्वारा अपील की जा रही है कि वह अपनी जांच अवश्य कराएं ताकि उनके अंदर पाए जाने वाले कमियों को बताकर उनकी ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके ।
कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा श्वास रोग के पीड़ित, ब्लड प्रेशर, शुगर ,गुर्दा ,लीवर के साथ-साथ मियादी बुखार और जुखाम से ग्रसित लोगो पर ज्यादा अटैक करते हैं । इसके साथ ही बिना लक्षण रहित लोगों में भी कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना अधिक हैं। इसको देखते हुए सभी को अपनी जांच के लिए स्वास्थ विभाग की टीम का स्वागत कर जांच करानी चाहिए ताकि उनका परिवार सही सलामती की जांच हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*